समीक्षात्मक वक्तव्य भारत ने आस्ट्रेलिया से जीती एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला
 बेहतर टीम आस्ट्रेलिया पर भारतीय टीम की विजय देखकर मन प्रसन्न हो गया। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी प्रशंसा के काबिल हैं। जिन्होंने बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से कंगारूओें पर शिकंजा कसा और पहला एक दिवसीय मैच हारने के बावजूद भी उन्होंने अगले दो मैचों में उन्हें चारों खाने चित्त कर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

हालांकि पहले मैच मंे भारतीय टीम पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव बन गया था जिससे उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा था मगर जल्दी ही उन्हें अपना दम-खम याद आ गया और दूसरे मैच को पूरी ताकत लगाकर जीत लिया।

निर्णायक मैच अत्यन्त संघर्ष मय होगा ऐसा सभी मान रहे थे। मगर भारतीय टीम ने उसे भी अत्यन्त सहज और सरल बनाकर जीत लिया। निःसंदेह स्मिथ, लाबुशेन और कैरी ने मिलकर मैच को रोमांचक बनाया मगर अन्य बल्लेबाजों से पर्याप्त सहयोग न मिलने के कारण उनकी टीम का स्कोर 300 के आंकड़े को न छू सका। बुमराह की अत्यन्त कसी हुई गेंदबाजी ने कंगारूओं को दबाव में ला दिया जिसका लाभ शमी और जडेजा ने उठाया और कंगारू टीम के विकेटों की झड़ी लगा दी।

यही तरीका है अपने विरोधियों को काबू करने का। मगर आस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस नीति को नहीं अपना सके। रोहित, लोकेश, विराट और श्रेयस ने अपनी उनकी हर चाल को विफल कर दिया। रोहित और विराट की आक्रमकता ने भारतीय टीम के स्कोर को पंख लगा दिए और भारतीय टीम ने 15 गेंदें शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ये विजय भारतीय खिलाड़ियों के परिपक्वता को दिखाती है। किसी भी खिलाड़ी ने किसी दिग्गज खिलाड़ी की अनुपस्थिति को जरा भी महसूस नहीं होन दिया। एक सर्वश्रेष्ठ टीम से सभी यही आशा रखते हैं जो भारतीय टीम ने पूरी की। टीम के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

 

समीक्षक

सुरेन्द्र पंकज

क्रिकेट कोच

" alt="" aria-hidden="true" />

Popular posts
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 200 लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है। जबकि करीब 2 हजार लोगों की ट्रेसिंग चल रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च से निजामुद्दीन एरिया में जमात के लोग एकत्रित हो रहे थे। इनमें देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेशों से भी कई लोग शामिल हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को जमात के छह लोगों के सैंपल पॉजीटिव मिलने के बाद से उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करना शुरू कर दिया है। रात तक 85 लोगों को दिल्ली पुलिस डीटीसी बसों में भरकर लोकनायक अस्पताल लाई थी, जहां इनके सैंपल लेने के बाद क्वारंटीन में रखा गया है। वहीं, 34 लोगों को एम्स के झज्जर स्थिति कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया है। इन्हीं में से छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी विदेशी नागरिक हैं।
देश भर मे 1 मार्च से लागू होने वाले नए नियम जो आम आदमी की जिंदगी पर असर डाल सकता है।
Image
निजामुद्दीन: जमात के 6 लोगों में कोरोना संक्रमण, 200 अस्पताल में भर्ती, मौलाना पर कसेगा शिकंजा
दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से 6 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सोमवार शाम तक 200 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया जा चुका है। इनमें से कई लोगों में बुखार, सर्दी जैसे संक्रमण के लक्षण भी मिले हैं। वहीं, दो हजार से ज्यादा लोगों की ट्रेसिंग भी शुरू हो चुकी है। दिल्ली सरकार ने पुलिस ने अब इस मामले में मार्कज के मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है।