<no title>

गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि खेलों की संस्कृति हमें विरासत में मिली है। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के खिलाडिय़ों ने  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रेरक अध्यायों का सूत्रपात किया है। सीनियर खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर जूनियर खिलाड़ी भी खेल के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। राष्टï्रीय स्तर की स्कूल खेल प्रतियोगिता में वुशू खेल में 36 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर पदक जीतने वाले प्रयाग और 52 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर पदक जीतने वाले लक्ष्य शर्मा को विज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में इनका प्रदर्शन बेहतर रहा है और सरकार की नीतियों के चलते ये भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, ऐसी आशा व्यक्त की जाती है। इसी खेल प्रतियोगिता में ध्रुव ने उत्कृष्ट  प्रदर्शन किया। प्रयाग के पिता नरवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोच रविन्द्र खत्री के मार्गदर्शन में हैदराबाद में आयोजित हुई  राष्ट्रीय" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 200 लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है। जबकि करीब 2 हजार लोगों की ट्रेसिंग चल रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च से निजामुद्दीन एरिया में जमात के लोग एकत्रित हो रहे थे। इनमें देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेशों से भी कई लोग शामिल हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को जमात के छह लोगों के सैंपल पॉजीटिव मिलने के बाद से उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करना शुरू कर दिया है। रात तक 85 लोगों को दिल्ली पुलिस डीटीसी बसों में भरकर लोकनायक अस्पताल लाई थी, जहां इनके सैंपल लेने के बाद क्वारंटीन में रखा गया है। वहीं, 34 लोगों को एम्स के झज्जर स्थिति कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया है। इन्हीं में से छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी विदेशी नागरिक हैं।
देश भर मे 1 मार्च से लागू होने वाले नए नियम जो आम आदमी की जिंदगी पर असर डाल सकता है।
Image
निजामुद्दीन: जमात के 6 लोगों में कोरोना संक्रमण, 200 अस्पताल में भर्ती, मौलाना पर कसेगा शिकंजा
दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से 6 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सोमवार शाम तक 200 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया जा चुका है। इनमें से कई लोगों में बुखार, सर्दी जैसे संक्रमण के लक्षण भी मिले हैं। वहीं, दो हजार से ज्यादा लोगों की ट्रेसिंग भी शुरू हो चुकी है। दिल्ली सरकार ने पुलिस ने अब इस मामले में मार्कज के मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है।