आज सुबह तकरीबन 08:30 बजे अम्बाला चण्डीगढ़ रोड धूलकोट बैरियर चोराहे पर धुदं के कारण एक तेज रफ्तार होडां सिटी ने एक 16 पहिया ट्रक जो चण्डीगढ़ कि तरह जा रहा था ने जबरदस्त टक्कर मारी  जिस के कारण कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए ओर कार ड्राइवर को गभीर चोटें आई।

आज सुबह तकरीबन 08:30 बजे अम्बाला चण्डीगढ़ रोड धूलकोट बैरियर चोराहे पर धुदं के कारण एक तेज रफ्तार होडां सिटी ने एक 16 पहिया ट्रक जो चण्डीगढ़ कि तरह जा रहा था ने जबरदस्त टक्कर मारी  जिस के कारण कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए ओर कार ड्राइवर को गभीर चोटें आई। घायल ड्राइवर को आस पास के लोगों ने जल्दी से जल्दी हॉस्पिटल पहुंचाया। तब ट्रैफिक पुलिसकर्मी बूथ से निकलकर बाहर आये। और छानबीन करने लगे आते जाते लोगों ने पुलिसकर्मी से पूछा कि हादसा कैसे हुआ है तो पुलिस कर्मी का जवाब था  अभी तो हमें कुछ पता नहीं कैसे हुआ है हम अभी  छानबीन कर रहे हैं।


इस हादसे का.कारण कही न कही ट्रफिक पुलिस की लापरवाही है धूलकोट बैरियर चोराहे पर ट्रफिक पुलिस का बूथ बना हुआ है यहां पर ट्रफिक पुलिस की हर समय डयूटी होती हैं पर ट्रफिक पुलिस " alt="" aria-hidden="true" />का समय सिर्फ चाये पीने या बिडी पीने मे या बूथ मे बैठ कर बातें करने में व्यतीत होता है। यहां की ट्रफिक पुलिस से न तो रोंग साइड से आते जाते मोटरसाईकिल स्कूटर ओर कार वालों को रोका सकते है न ही होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की क्षमता रखते हैं एक बार हमारे सवांददाता ने यहा ड्यूटी  पर तेनात ट्रफिक पुलिस सिपाही से पूछा कि आप रोंग साइड से आने वालों पर कार्यवाही  क्यों नहीं करते तब उनका जवाब था कि सब को जल्दी जाने की मजबूरी होती है सब देखना पड़ता है  जब पूछा कोई बडा हदसा हो गया तो कोन जिम्मेदार होगा तो जनाब ने कहा तब की तब देखेंगे हम तो ऐसे ही काम करेंगे। 



Popular posts
निजामुद्दीन: जमात के 6 लोगों में कोरोना संक्रमण, 200 अस्पताल में भर्ती, मौलाना पर कसेगा शिकंजा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को जमात के छह लोगों के सैंपल पॉजीटिव मिलने के बाद से उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करना शुरू कर दिया है। रात तक 85 लोगों को दिल्ली पुलिस डीटीसी बसों में भरकर लोकनायक अस्पताल लाई थी, जहां इनके सैंपल लेने के बाद क्वारंटीन में रखा गया है। वहीं, 34 लोगों को एम्स के झज्जर स्थिति कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया है। इन्हीं में से छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी विदेशी नागरिक हैं।
<no title>
Image
हिंदूवादी नेता की हत्या पर अखिलेश यादव बोले, सत्ता परिवर्तन के बाद ही जनता को मिलेगी राहत
Image